पंडरिया विधायक श्रीमति ममता चंद्राकर ग्राम पंचायत रैतापरा के आश्रित ग्राम सांडी में अपने विधायक निधि से सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपए देने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते : सोनू चंद्रवंशी

पंडरिया: श्रीमती ममता चंद्राकर ग्राम पंचायत रैतापरा के आश्रित ग्राम सांडी में अपने विधायक निधि से सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपए देने के लिए जनपद सदस्य शीतला राजू चन्द्रवंशी ग्राम पंचायत रैतापारा एवं सांडी के समस्त ग्रामवासी आपका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
आपके अथक प्रयास और स्नेही सहयोग से ही आज ये संभव हो पाया है। इसके पहले भी हम सबने वहां सांस्कृतिक मंच के लिए कई बार प्रयास किये थे लेकिन आज आपके स्नेह और जन सहयोगी भावना से संभव हो पाया है।
ग्राम पंचायत रैतापार संडी मे अभी तक कोई ऐसा मंच नही था जिसमें ग्राम के लोग सभी त्यौहारों को एक साथ धूम-धाम से मना सके जैसे *(गणेश उत्सव, माँ दुर्गा उत्सव,नवरात्रि के पावन अवसर पर दिव्य ज्योति कलश स्थापना, होली मिलन समारोह इत्यादि विभिन्न प्रकार के त्योहार हैं जिसे अब हम सब एक स्थान पर एक साथ मना सकें*
ग्रामीणों के इस भावना को समझने और उसे त्वरित रूप से निर्णायक रूप दिया।
आज का दिन हम सब के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है।
विधायक श्रीमती ममता चंद्रकार आपको एक बार पुनः बहुत बहुत धन्यवाद भविष्य में भी हमसभी पर ऐसे ही स्नेह भाव बनाये रखें।
सोनू चन्द्रवँशी(रैतापारा पंडरिया