पंडरिया : विधायक भावना बोहरा ने सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी


टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण, महली में आयोजित पंडरिया विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता कर नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और गणवेश, पाठ्य पुस्तकें, स्कूल बैग तथा सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उत्साह, उमंग और सुनहरे सपनों के साथ शिक्षा के नए सफर का शुभारंभ हर बच्चे के लिए नई सफलता लेकर आए।
हमारी सुशासन की सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुविधा उपलब्ध कराने प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। छात्र-छात्राओं के समग्र विकास तथा शिक्षा,ज्ञान व कौशल को बढ़ाने की दिशा में निरन्तर कार्यों से आज सुदृढ़ शिक्षा एवं शैक्षणिक सुविधाएं सुनिश्चित हो रही है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष श्रीमति नंदनी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा धुर्वे, श्रीमती राजेश्वरी धृतलहरे, श्रीमती अन्नपूर्णा चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष श्री बालमुकुंद चंद्रवंशी जी सहित जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।