पंडरिया विधायिका भावना बोहरा का प्रथम आगमन पर ABVP पंडरिया इकाई के कार्यकर्ता व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भव्य स्वागत किया

पंडरिया विधायिका भावना बोहरा का प्रथम आगमन पर ABVP पंडरिया इकाई के कार्यकर्ता व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भव्य स्वागत किया

AP न्यूज पंडरिया : कल दिनांक 16 दिसम्बर दिन शनिवार को विधानसभा पंडरिया की विधायिका भावना बोहरा जी का प्रथम आगमन हुआ जिसमें ABVP पंडरिया इकाई के कार्यकर्ता व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जोरो-सोरो से स्वागत किये व आने वाले समय मे निम्मित कालेज में अनेकों समस्याओं का समाधान करने के विषय पर चर्चा के लिए माननीय विधायिका जी ने विद्यार्थियों को प्रेरणा दिए।

आभार व्यक्त किये स्वगात में विशेष रूप से छात्र नेता राकेश चंद्राकर राका कृष्णा साहू नवधेश साहू संदीप साहू विक्की यादव आकाश यादव,गुलशन चंद्रवंशी,आकाश साहू,राजेन्द्र साहू,प्रशांत जायसवाल, विलाश,लालू,खेमचन्द,किशन,गणेश्वर, तोषण,रामभरोस निर्मलकर,बलराम साहू, संतोष साहू,जित्तू साहू,गीताराम साहू,राकेश निषाद जित्तू निषाद,समीर शर्मा,शशांक शर्मा,गुलशन,रवि,धीरज चन्द्रवंशी व बहन सुष्मा मानिकपुरी,गायत्री साहू,पूजा साहू,सुष्मा चन्द्रवंशी,अंजू साहू,नीलम,अंजू चन्द्रवंशी एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.।
