पंडरिया : विधायक भावना बोहरा ने वनांचल और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे जल संकट को दूर किया व 42 लाख की विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया

पंडरिया : विधायक भावना बोहरा ने वनांचल और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे जल संकट को दूर किया व 42 लाख की विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ : पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा क्षेत्र के वनांचल और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को जल संकट से राहत दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक निधि से खरीदे गए 10 पानी टैंकरों का शुभारंभ किया। लगभग 25 लाख रुपए की लागत से 3500 लीटर क्षमता वाले इन टैंकरों की सौगात 11 ग्राम पंचायतों को दी गई है, जिससे अब गर्मी में जल संकट से जूझ रहे सैकड़ों ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर विधायक बोहरा ने मजगांव और बिरहुलडीह में लगभग 42 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवनों, सीसी रोड निर्माण जैसे विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर ग्रामीणों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल पेयजल संकट का समाधान नहीं बल्कि ग्रामीण महिलाओं को श्रम से मुक्ति, उनकी सहभागिता बढ़ाने और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में भी एक ठोस कदम है।
भावना बोहरा ने कहा कि पहले जलस्तर गिरने और जलस्रोत सूखने की वजह से ग्रामीणों को झिरिया जैसे अस्वच्छ स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था, जो उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा था। अब पानी टैंकरों से घर-घर स्वच्छ जल पहुंचेगा, जिससे जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में कुकदुर के वनांचल क्षेत्रों तक भी यह सुविधा विस्तारित की जाएगी।
विधायक ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जल संकट के समाधान में असफल रहने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। साथ ही उन्होंने पंडरिया को एक आदर्श एवं समृद्ध विधानसभा क्षेत्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।