पंडरिया : विधायक भावना बोहरा ने ग्राम भाकुर में क्षेत्रवासियों के साथ कुल 73 लाख 63 हजार रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : इस दौरान भाकुर में 10 लाख 39 हजार, मजगांव में 14 लाख 14 हजार, घोघरा खुर्द में 13 लाख 56 हजार, भेलकी में 14 लाख 98 हजार, देवसरा में 09 लाख 04 हजार एवं खाम्ही में 11 लाख 52 हजार रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
विधायक भावना बोहरा ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ही हमारे विकसित भारत का आधार है। सड़क,बिजली,पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए 1 वर्षों में डबल इंजन भाजपा सरकार द्वारा अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है और आगे भी यह विकास यात्रा दोगुनी रफ्तार से जारी रहेगी।