पंडरिया : माजदा और पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर.. ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

पंडरिया : माजदा और पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर.. ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत पोलमी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पंचायत भवन के सामने टर्निंग पर थ्रेशर से लदी माजदा और सामने से आ रही पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, माजदा रायपुर (छत्तीसगढ़) की ओर से आ रही थी, वहीं पिकअप मध्यप्रदेश की दिशा से पोलमी की तरफ प्रवेश कर रही थी। अचानक टर्निंग पर दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन बीच सड़क पर आकर रुक गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल ड्राइवर को वाहन से बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हादसे के चलते कुछ समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिसे ग्रामीणों ने मौके पर संभाला।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मोड़ बेहद दुर्घटनाजनक है और यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से दुर्घटना रोकथाम हेतु सुरक्षा व्यवस्था और यातायात संकेतक लगाने की मांग की है।