ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया: महली ट्रांसफार्मर खराब,बोर बंद ,किसानों को सिंचाई संबंधित अनेक परेशानियां


पंडरिया: महली ट्रांसफार्मर खराब,बोर बंद, किसानों को सिंचाई संबंधित अनेक परेशानियां
पंडरिया : गाँव के खार में लगे 65 केवी ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, जिससे रवि फसल का लाभ लेने वाले किसान बहुत परेशान है।ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी भी दे चुके हैं ,लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, किसान नारायण चंद्राकर ने बताया कि 50 हेक्टेयर रकबा में धान की फसल के लिए है नर्सरी लगाई है 15 दिन से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण से फसल सुख रहा है| किसानों का कहना है कि मंहगे से महंगे दाम में दवा और बीजों को खरीदते हैं ,और पानी की सुविधा ना होगा जाने के कारण फसल खराब हो रहा है।