पंडरिया: महिला साहू संघ पंडरिया की बैठक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंजनी साहू के नेतृत्व में संपन्न ,8 मार्च को होने वाले महिला दिवस के विषय में चर्चा हुआ.

पंडरिया: महिला साहू संघ पंडरिया की बैठक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंजनी साहू के नेतृत्व में संपन्न ,8 मार्च को होने वाले महिला दिवस के विषय में चर्चा हुआ.
गुरुवार को तहसील साहू संघ महिला प्रकोष्ठ पंडरिया का बैठक साहू छात्रावास भवन मोहतरा में बड़े ही शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।यह बैठक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती अंजनी साहू के नेतृत्व एवं महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों के सहयोग एवं तहसील साहू संघ पंडरिया के संरक्षण में संपन्न हुआ जिसमें आगामी 08 मार्च को होने वाले महिला दिवस के विषय में चर्चा हुआ। महिला अध्यक्ष ने सभी से इस कार्यक्रम के लिए सहयोग की अपेक्षा की और सभी ने सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती राजकुमारी साहू जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट,पद्मिनी साहू,विद्या साहू,सीमा साहू,संतोषी साहू,सरिता साहू,तह.सचिव नंदनी साहू,संतोषी साहू,शिवकुमारी साहू सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित रही एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।
Ap न्यूज पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निलमर्कर