पंडरिया कुकदूर:नेऊर जंगल में लगी आग बीट प्रभारी और चौकीदार ने बुझाई

पंडरिया कुकदूर:नेऊर जंगल में लगी आग बीट प्रभारी और चौकीदार ने बुझाई
गर्मी के आते ही जंगल में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है जंगल में आग लगने का कारण महुआ बिनने वाले पत्तों की सफाई के लिए लगाते हैं तो कभी कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जानबूझ कर लगाया जाता है
शार्ट सर्किट या अन्य कारणों से भी आग लग जाता है ऐसा ही ग्राम नेऊर के जंगल बीट क्रमांक 476 और 477 में भी आग लग गया था जिसमें बीट प्रभारी और चौकीदार पंचराम परस्ते, राधेश्याम वाटिया,गोरे की टीम ने तत्काल मुस्तैदी से लगातार दिन रात मेहनत कर आग बुझाने में सफलता पाई है। चौकीदार पंचराम परस्ते ने बताया कि रात्रि 11 बजे तक आग बुझाते हैं जंगल की लगातार सुरक्षा करते हैं आग लगने से छोटे मोटे झाड़ियों को नुकसान पहुंचा है परंतु बड़े पेड़ सुरक्षित है। ग्रामवासियों ने चौकीदार के कार्य की प्रशंसा की है।
Apन्यूज़ बहादुर सोनी की रिपोर्ट