ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर:आज कुकदुर में 18 + का हुआ वेक्सीनेशन कुकदुर में फ्रंटलाइन वर्कर के परिजनों को कोविशिल्ड वेक्शीन का पहला डोज लगाया गया।

पंडरिया कुकदूर:आज कुकदुर में 18 + का हुआ वेक्सीनेशन
आज कुकदुर में फ्रंटलाइन वर्कर के परिजनों को कोविशिल्ड वेक्शीन का पहला डोज लगाया गया जिसमें 33 लोग लाभान्वित हुए। साथ ही दुसरे डोज का टीका 10 लोग को लगाया गया। कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। टीकाकरण कराने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो वैक्सीन अगर आप लगवाते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा आप अस्पताल के चक्कर लगाने से बच जाएंगे। जी हां, संक्रमण होने पर भी आप घर में ही आइसोलेट हो सकते हैं। इस बीमारी से खुद को बचा सकते हैं।