पंडरिया: भगतपुर से धनेली मार्ग जानलेवा..भगतपुर धनेली मार्ग दुर्घटना को दे रही है निमंत्रण

पंडरिया: भगतपुर से धनेली मार्ग जानलेवा..भगतपुर धनेली मार्ग दुर्घटना को दे रही है निमंत्रण
पंडरिया: भगतपुर से धनेली मार्ग जानलेवा,भगतपुर धनेली मार्ग दुर्घटना को दे रही है निमंत्रण । जोगी कॉग्रेस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को जल्द सौपेगी ज्ञापन, मांग नहीं पूरी होने पर होगा मछली पालन।
पंडरिया ब्लॉक के भगतपुर धनेली मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है आये दिन यंहा छोटी मोटी दुर्घटना हो रही है, अभी कुछ दिन पहले इसी मार्ग में गन्ना से लदी ट्रेक्टर पलट गई थी,किसान की गनीमत अच्छी थी की वंहा कोई व्यक्ति नहीं था वरना बड़ी घटना घट सकती थी, धनेली ग्राम के बीचो बिच ये रास्ता इतना घराब है की वंहा से निकलना बड़ी मुश्किल है बस्ती अंदर होने के कारण दुर्घटना की बड़ी सम्भावना प्रदर्शित हो रही है, अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने कहा की जल्द इस विषय को लेकर अनुविभागीय अधिकारी रा.पंडरिया को ज्ञापन सौपा जायेगा एवं हफ्ते भर में सड़क की मरम्मत नहीं होने पर सड़क पर मछली पालन की जायेगी, आगे अश्वनी यदु ने कहा की वर्तमान में इस सड़क का मरम्मत भी हुई है मगर मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपा पोती की गई है। और मरम्मत के बाद भी इस खतरनाक जगह को छोड़ दिया गया है ।जोगी कॉग्रेस इस विषय को लेकर जल्द ज्ञापन सौपकर अपनी मांग रखेगी।