पंडरिया: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के श्रमिक कल्याण संघ ने महाप्रबंधक के समक्ष रखी अपनी बात ..भ्रष्टाचार अधिकारियों के ऊपर उचित कार्यवाही हो, नही फिर होगा उग्र आंदोलन

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के श्रमिक कल्याण संघ ने महाप्रबंधक के समक्ष रखी बात ..भ्रष्टाचार अधिकारियों के ऊपर उचित कार्यवाही हो, नही फिर होगा उग्र आंदोलन

AP न्यूज़ पंडरिया: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ में स्टोर विभाग के स्टोर प्रभारी के द्वारा स्टोर केमिकल के अनेकों प्रकार के सामग्रियों में फर्जी अवैध बिल लगाकर कारखाना एवं किसानों,श्रमिकों का शासकीय संपत्ति राशि को अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर नुकसान एवं भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही हो ताकि भविष्य में आने वाले समय में कारखाना एवं किसानों को किसी भी अधिकारियों के द्वारा कारखाना को क्षति पहुंचाने की कोशिश ना किया जा सके। ऐसे उक्त भ्रष्टाचारी में जो -जो अधिकारी, कर्मचारी मिलीभगत कर शासकीय संपत्ति राशि की भ्रष्टाचारी को अंजाम दिया गया है उन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर उन सभी दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए,एफ .आई .आर दर्ज करें। ज्ञापन देने के लिए यूनियन के अध्यक्ष,रमाशंकर विश्वकर्मा,सचिव अजय बंजारे, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश मानिकपुरी,प्रवक्ता संतराम वर्मा जागेश्वर कुर्रे उपस्थित रहे।
