ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया कवर्धा में संविदा कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।

पंडरिया: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया कवर्धा में संविदा कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में विगत दिनांक 21/9 /2021 को टूल डाउन किया गया था कारखाना प्रबंधन के द्वारा 22/9 /2021 को आश्वासन दिया गया था कि आप लोगों की जो मांग है ग्रेट विसंगति एवं वेतन सुधार कर वेतन वृद्धि की मांग को 15 दिनों के भीतर पूरा कर दिया जाएगा यह आश्वासन पाकर संविदा कर्मचारी वापिस अपने अपने कार्य पर चले गए थे 15 दिन की अवधि पूरा होने पर भी कारखाना प्रबंधन की आश्वासन पूर्ण नहीं होने के कारण संविदा कर्मचारी दिनांक 8/11 /2021 से मजबूरन कारखाना के कार्य बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।