पंडरिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में कैन कैरियर पूजा के साथ पेराई सीजन का शुरुवात विधायक ममता चन्द्राकर और कारखाना प्रबंधक द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया

पंडरिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में कैन कैरियर पूजा के साथ पेराई सीजन का शुरुवात विधायक ममता चन्द्राकर और कारखाना प्रबंधक द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया

कवर्धा / पंडरिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में आज दिनांक 17/11/2021 को कैन कैरियर पूजा के साथ पेराई सीजन का शुरुवात विधि विधान के साथ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर और कारखाना प्रबंधक द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। जिसमें पंडरिया कारखाना के श्रमिक संगठन .श्रमिक कल्याण संघ पंडरिया के द्वारा पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और कारखाना प्रबंधक सतीश कुमार पाटले को मिलकर कारखाना परिसर में कैन कैरियर और पेराई सीजन की बधाई एवं शुभकामना दिया। श्रमिक कल्याण संघ द्वारा इस अवसर पर अध्यक्ष रमा विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अशोक बंजारे ,सचिव अजय बंजारे, संयुक्त सचिव मेंलन दास मानिकपुरी ,सत्या मानिकपुरी, बिसेन साहू ,संतराम वर्मा, अश्वनी साहू, अजीत कुमार साहू ,गोकुल धुर्वे, टेकराम वर्मा, जागेश्वर कुरे ,गोपाल चंद्रवंशी ,वीरेंद्र साहू, एवं समस्त श्रमिक कल्याण संघ पंडरिया कारखाना के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य श्रमिक कर्मचारी भाई उपस्थित रहे।
