पंडरिया : हाफ नदी उफान से खैरझिटी मे दो मोहल्ले का आपस मे संपर्क टुटा.. ग्रामीणों की रिटेनिंग वाल की मांग

पंडरिया : हाफ नदी उफान से खैरझिटी मे दो मोहल्ले का आपस मे संपर्क टुटा.. ग्रामीणों की रिटेनिंग वाल की मांग
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा / पंडरिया : लगातार बारिश से शुक्रवार को हाफ नदी का जलस्तर बढ़ गया था. बाढ़ का पानी खैरझिटी पुराना मे घुस गया था. जिससे दो मोहल्ले का संपर्क आपस मे टूट गया था. साथ मे घोघारा से भी संपर्क टूट गया था.
बाढ़ के वजह से खैरझिटी के बीच पारा और गौटिया पारा का बाजार पारा से संपर्क बंद हो गया.
गांव का आंगनबाड़ी, प्राथमिक, मिडिल और हायर सेकंडरी स्कूल बाजार पारा मे है. जबकि गांव की आधे से अधिक आबादी बीच पारा और गौटिया पारा मे रहती है. सम्पर्क टूट जाने से स्कूल नहीं जाये पाये. शनिवार को कीचड़ के वजह से रास्ता बंद रहा. ग्रामीणों की मांग है की नदी के किनारे रिटेनिंग वाल बनाई जाये. साथ ही उक्त जगह को ऊंचा कर सड़क बनाई जाये. ताकि बरसात मे मोहल्ले के लोगो को परेशानी न हो.