पंडरिया: गांधी चौक पानी टंकी के पास की नालियां में जमा है गंदा पानी.. नहीं हो रहे निकास, हो सकता है बदबु और बीमारी की संभावना

पंडरिया: गांधी चौक पानी टंकी के पास की नालियां में जमा है गंदा पानी.. नहीं हो रहे निकास, हो सकता है बदबु और बीमारी की संभावनाAP न्यूज़: पंडरिया गांधी चौक के समीप पानी टंकी के पास की नालियों में पानी निकास नहीं हो रहा है। नालियों में पानी इस कदर बढ़ गए हैं कि अगर थोड़ा ज्यादा बारिश हुआ तो नालियों का पानी सड़क में बहने लगेगा, वहां के व्यापारियों एवं आसपास घूमने आए व्यक्तियों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पास में थाना और हनुमान मंदिर भी है, चौक होने के वजह से भीड़ अधिकतर लगी रहती है, साथ में चौपाटी भी है जिसमें दिन में हजारों व्यक्ति वहां पर आकर अपनी मनपसंद वस्तु खाकर वहां से जाते हैं, क्या पता कि वहां की बदबू की वजह से उन लोगों की तबीयत बिगड़ न जाए। प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नालियों की सफाई करवाएं और जमा पानी और गंदगी को निकलवाए, जिससे गंदगी और बदबू ना हो।