पंडरिया: पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ पंडरिया भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक भावना बोहरा के जन्मदिन के अवसर पौधारोपण किया गया

पंडरिया: पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ पंडरिया भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक भावना बोहरा के जन्मदिन के अवसर पौधारोपण किया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया के साथ पंडरिया भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को उत्कृष्ट विधायक भावना बोहरा के जन्मदिन के अवसर पर कुकदूर रोड में तहसील कार्यालय के पास कदम्ब का एक पौधा रोपित किया तथा लोगों से पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील किया गया।इससे पूर्व शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकुमार सोनी की पुत्री अदिति ने शुक्रवार सुबह समिति के साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर गोपीबन्द पारा तालाब में पीपल का एक पौधा रोपित कर लोगों से अधिक से अधिक पौधा रोपित कर पर्यावरण को मजबूत बनाने में योगदान देने की अपील की।
इस अवसर पर समिति के मोहन राजपूत, अनुराग ठाकुर, चंद्रप्रकाश राजपूत, मोहन सिंह(राजू), हमीद खान, मुकेश कौशिक, आशीष मिश्रा, शंकर चन्द्रवंशी, एस एल कुर्रे, गलीराम बंजारे, नगर पंचायत अध्यक्ष मंजुला कुर्रे , मीनाक्षी ठाकुर, उर्वशी चन्द्रवंशी, खेम सिंह ठाकुर, भास्कर देवांगन, चंद्रकुमार सोनी, सत्येंद्र चौहान, मनोज सिन्हा, पवन कुम्भकार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।