पंडरिया : बेज़ुबान 2 मवेसियो का करंट लगने से गया जान.. जिम्मेदार अधिकारी या ग्रामीण

पंडरिया : बेज़ुबान 2 मवेसियो का करंट लगने से गया जान.. जिम्मेदार अधिकारी या ग्रामीण

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया: खैरडोंगरी गांव से खबर आई है की खेत में अवैध करेंट युक्त तार लगाया गया था। इस तार की चपेट में आने से उमेन्द्र परस्ते की एक भैंस और एक गाय की मौत हो गई।
जहां कुछ लोगों का कहना है की तार अवैध रूप से लगाया था जिसके संपर्क मे आने से दो निर्दोष जानवरों की जान चले गई
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
प्रशासन से मांग की जा रही है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
यह घटना लापरवाही को उजागर करती है और दोषियों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता को दर्शाती है।
विभाग दे जवाब – जिसका घर और टुबेल मे अवैध रूप से बिजली सफलाई हो रहा है या जिसके यहां मीटर नहीं लगा है वहा मीटर लगा कर बिजली पक्की करे.