पंडरिया : बघर्रा धान संग्रहण केंद्र में 6 महीने से 41 करोड़ का धान जाम.. उठाव नहीं हुआ है.. बारिश से बचाव की व्यवस्था भी नहीं

पंडरिया : बघर्रा धान संग्रहण केंद्र में 6 महीने से 41 करोड़ का धान जाम.. उठाव नहीं हुआ है.. बारिश से बचाव की व्यवस्था भी नहीं

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : कबीरधाम जिले के बघर्रा धान संग्रहण केंद्र में 6 महीने से 41 करोड़ का धान जाम पड़ा है. अब तक उठाव नहीं हुआ है. बारिश से बचाव की व्यवस्था भी नहीं है इससे धान की गुणवत्ता और मात्रा दोनों पर असर पड़ रहा है.
पंडरिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि समय पर धान नहीं उठाना कही इसे सड़ाने की साजिस तो नहीं है. केंद्र में चबूतरे नहीं है धन को जमीन पर भूसा बिछाकर रखा गया है. बारिश से बचाने के लिए तिरपाल डाला गया था, लेकिन अब वह फटने लगा है आंधी और तेज बारिश के दौरान खराब होने का खतरा बढ़ गया है.
जायसवाल ने बताया कि केंद्र में 157041 क्विंटल धान रखा गया है. अब तक सिर्फ 24775 क्विंटल धान का उठाव हुआ है यानी करीब 41 करोड़ का घर अभी जाम है.मिलर्स रोजाना एक दो ट्रक भेज रहे है इस रफ्तार से उठाव हुआ तो दो-तीन महीने और लगा सकते हैं.
और लगातार दो से तीन दिन बारिश हुई तो उठाव कार्य भी नहीं हो पाएगा क्योंकि केंद्र तक जाने वाली मार्ग पूरी तरीके से कच्ची है . सरकार ने केंद्र खोल दिया है, लेकिन कोई उचित व्यवस्था नहीं है.