पंडरिया “आयुष्मान कैंप” आज वार्ड 9,10 और 11 में संचालित हुआ ।

पंडरिया “आयुष्मान कैंप” आज वार्ड 9,10 और 11 में संचालित हुआ
पंडरिया:वार्ड 9 और 11 में सौरा पारा मोहल्ला व रीध राम तालाब पार के लोगो की उपस्थिति में अब तक 200 से अधिक और वार्ड 11,10 में आगनवाड़ी व निषादराज मोहल्ला में 160 से अधिक लोगो का कैंप के माध्यम से अब तक कार्ड बन गया है जो देर शाम, रात तक और बनता रहेगा।
आज के उक्त कैंप में वार्ड 9 के पार्षद शयमलाल धूलिया जी,वार्ड 10 के पार्षद अनुराग ठाकुर जी, वार्ड 11 की पार्षद व अध्यक्ष श्रीमती रजीन सुजीत गायकवाड़ जी के विशेष सक्रियता रही।
हमारे पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजिन सुजीत गायकवाड़ व समस्त पार्षदों द्वारा नगर के सभी वार्डो में आम नगरवासियों के व खास तौर पर नगर के बुजुर्गो,महिलाओ,बच्चो और दिव्यांग जनों के विशेष मदद के लिए स्वास्थ व समय को ध्यान में रखते हुवे हर एक गली,वार्डो में कैंप लगाकर उनका ” आयुष्मान कार्ड “बनवाया जा रहा है।
आपने हमें सेवा का अवसर दिया है।
हम सदैव अपना कर्तव्य निभाते है और निभाते रहेंगे:- आपकी सेवा में आपका अपना -” शिव गायकवाड़ -” पंडरिया नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि।