ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 71 बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा आज करेंगे नामांकन दाखिल


पंडरिया विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 71 बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा आज करेंगे नामांकन दाखिल अपने समर्थकों और प्रश्तावको के साथ पहुंचेंगे जिला कार्यालय।कल हुई थी पंडरिया बीजेपी प्रत्याशी का नाम घोषित। कल कवर्धा बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा ने जोरो शोरो से बहुत बड़ी भीड़ दिखा कर असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा शर्मा की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किए। और असम के मुख्यमंत्री ने पंडरिया प्रत्याशी भावना बोहरा और कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा को खुलेआम मंच में पूरे जनताओ के सामने कहा की बीजेपी में बटन दबा कर भारी मतों से जिताना है।
