पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पांडातराई ने मनाया जनजाति गौरव भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती

पंडरिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पांडातराई ने मनाया जनजाति गौरव भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती

पंडरिया : धरती आंबा जनजाति समाज को एकजुट कर देश की स्वतंत्रता के लिए आवाज बुलंद करने वाले भगवान् बिरसा मुंडा जी को आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई ने क्षेत्र की आस्था के केन्द्र जालेश्वर महादेव घाट मंदिर की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया एवं विद्यार्थी के साथ मिलकर माल्यार्पण एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम कर भगवान् बिरसा मुंडा जी को याद किया गया। ज़िला संयोजक कवर्धा तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि जल, जंगल, जमीन और वनवासी अस्मिता की रक्षा व मातृभूमि को अंग्रेजों की दासता से स्वतंत्र कराने के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक ‘धरती आबा’ जनजाति गौरव भगवान बिरसा मुंडा जी ने अल्प आयु में देश की एकता अखंडता एवं संस्कृति एवं हिन्दू धर्म के रक्षा के लिए जो कार्य किया वह युगो युगांतर तक याद रहेगा। अंग्रेज शासन को सबसे पहले मुंहतोड़ जवाब देने वाले भगवान् बिरसा मुंडा भारतवासियों के हृदय में हमेशा विराजमान रहेंगे जिला जनजाति प्रमुख सचिन ध्रुव ने बताया की भगवान बिरसा मुंडा जी आदिवासी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए आदिवासी संस्कृति को बचाए रखने के लिए सदैव संघर्षरत रहे अंग्रेजों द्वारा हमारे गौरव को कपटपुर्ण खाने में जहर देकर मारना और हैजा से मृत्यु का बहाना बनाना निंदनीय था आज हमारे समाज एवं देश को गर्व हो रहा है भगवान् बिरसा मुंडा जी की जयंती को अब पुरा देश जनजाति गौरव दिवस के रूप में मना रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी, जिला जनजाति प्रमुख सचिन धुर्वे,नगर मंत्री शेषनारायण चन्द्रवंशी,कामता प्रसाद निर्मलकर,संजय साहु, किशोर चौबे,टामन,कुशाल, शिवानंद,प्रदीप, श्रवण, बिट्टू,चमन, रोशनी जायसवाल, संगीता चन्द्रवंशी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
AP न्यूज़ आप की आवाज