ChhattisgarhKabirdham
बोड़ला ब्लॉक के ग्राम कुसुमघटा में पंच कुण्डीय रुद्र महायज्ञ संत समागम एवं रामकथा अमृत वचन सुनने एवं आशीर्वाद लेने पहुंचे : पिताम्बर वर्मा

बोड़ला ब्लॉक के ग्राम कुसुमघटा में पंच कुण्डीय रुद्र महायज्ञ संत समागम एवं रामकथा अमृत वचन सुनने एवं आशीर्वाद लेने पहुंचे : पिताम्बर वर्मा

बोड़ला : रविवार को कुसुमघटा मे आयोजित पंच कुण्डीय रुद्र महायज्ञ संत समागम एवं रामकथा अमृत वचन सुना एवं आशीर्वाद लिया गया।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित,पिताम्बर वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला,अमरसिंह वर्मा जी जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम, छबिलाल वर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा,गोरेलाल चन्द्रवंशी सचिव सरपंच संघ बोड़ला,अमित वर्मा,शिवप्रसाद वर्मा एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
