World
पाकिस्तानी पत्रकार का दावा- ”2021 में सुलझ जाता कश्मीर का मसला, बातचीत को तैयार थे पीएम मोदी, पर पीछे हट गए थे इमरान खान”

चौधरी ने कहा, ”आखिरी वक्त में शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान को डरा दिया। उन्होंने इमरान से कहा- ‘आप पर ठप्पा लग जाएगा कि आपने कश्मीर का सौदा किया है।’ तब इमरान खान पीछे हट गए और इस तरह दौरा रद्द हो गया।”