World
Pakistan: इमरान खान के बेडरूम में जासूसी कैमरा लगा रहा था कर्मचारी, पकड़े जाने पर किये कई खुलासे

Pakistan: PTI के कई नेता इमरान खान की जान को खतरा बता रहे हैं। वे मौजूदा शरीफ सरकार पर उनकी हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच जब यह खबर आई कि पूर्व पीएम के घर से एक व्यक्ति जासूसी कैमरा लगते हुए पकड़ा गया तब मामला और भी गरमा गया।