World
Pakistan News: पाकिस्तान में मंदिर से लौट रहा था हिंदू परिवार, गाड़ी ओवरटेक करने पर नेता के रिश्तेदार ने किया हमला

Pakistan News: हिंदू परिवार की कार ने राजमार्ग पर पिताफी की कार को पीछे छोड़ दिया, लेकिन इस दौरान बच्चों में से एक ने आइसक्रीम का रैपर बाहर फेंक दिया, जो पिताफी की वीगो कार की विंडशील्ड से टकराया। पिताफी इस बात से नाराज था कि परिवार रुका भी नहीं और भाग गया।