World
Pakistan: एक पत्नी के लिए बनवा चुके हैं ‘हनी ब्रिज’.. दूसरी की थी गुपचुप शादी, जानें कितनी शादी कर चुके हैं Shahbaz Sharif

शाहबाज़ शरीफ ने तेहमिना दुर्रानी से भी चोरी-छिपे शादी कर ली थी। उन्होंने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी। हालांकि बाद में जब इसकी चर्चा हुई तो उन्होंने कुबूल किया कि उन्होंने तेहमिना दुर्रानी से शादी कर ली है।