कबीरधाम:नाबालिक को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को चौकी पौड़ी पुलिस ने पहुंचा जेल….


- अपहृत नाबालिग बालिका को ग्राम नंदपुर, थाना नवाबगंज, जिला -बरेली (उ.प्र.) से चौकी पौड़ी पुलिस टीम ने किया बरामद।
- परिजनों ने किया पुलिस के कार्यों की जमकर सराहना।
कवर्धा: 3 अप्रैल 2021। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी बोडला श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बोडला निरीक्षक श्री संतराम सोनी के दिशा निर्देश में चौकी पौड़ी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक श्री संदीप चौबे के द्वारा लगातार क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए महिलाओं पर घटित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में
दिनांक 20/03/2021 को नाबालिग बालिका की माँ के द्वारा चौकी पोड़ी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि मेरी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर चौकी पोड़ी ,थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक – 54/21 धारा 363 भा. द. वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। तथा वरिष्ठ अधिकारी गणों को इसकी जानकारी दी गई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारी गण से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर चौकी पौड़ी में टीम गठित कर बालिका की पता तलाश प्रारंभ किया गया दौरान विवेचना के पोड़ी चौकी पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दिनांक -02/04/21 को ग्राम नंदपुर थाना नवाबगंज जिला बरेली(उ.प्र.) से अपहृता बालिका को आरोपी राजपाल वाल्मीक पिता होरीलाल उम्र-20 वर्ष निवासी-नंदपुर के कब्जे से बरामद कर परिजनों को विधिवत सौंपा गया। बालिका को सकुशल पाने के बाद परिजनों के द्वारा चौकी पौड़ी पुलिस टीम एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को धन्यवाद ज्ञापित कर पुलिस के कार्यों की सराहना की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा- 363,366,376(2)N,376(2)J भा. द. वि. 4,6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में थाना बोडला प्रभारी निरीक्षक श्री संतराम सोनी के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक संदीप चौबे के कुशल नेतृत्व में चौकी पोड़ी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।



