चौकी बाजार चारभाठा पुलिस के द्वारा हमार रखवार हमार द्वार संध्या कालीन चौपाल का आयोजन कर ग्राम वासियों को आवश्यक जानकारी देकर किया गया जागरूक।
चौकी बाजार चारभाठा पुलिस के द्वारा हमार रखवार हमार द्वार संध्या कालीन चौपाल का आयोजन कर ग्राम वासियों को आवश्यक जानकारी देकर किया गया जागरूक।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, अनुविभागीय अधिकारी अजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम से दिशा निर्देश प्राप्त कर चौकी चारभाटा प्रभारी उप निरीक्षक नवरात्र कश्यप के द्वारा जिला पुलिस कबीरधाम का अभियान “हमर रखवार हमर द्वार” के अंतर्गत वर्तमान मे ग्रामीणों के दिन मे कृषि कार्यों में वयस्तता एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे संध्या में ग्रामवासी महिला पुरुष बालक बालिकाओं की उपस्थिति को ध्यान रखते हुय चौकी क्षेत्र में संध्या कालीन चौपाल -चलित थाना का आयोजन ग्राम बुधवारा में किया गया। जिसमें ग्राम वासियों को ए.टी.एम. फ्रॉड टॉवर लगाने, लोन दिलाने, इनाम लगने, के नाम पर ठगी करने, महिला एवं बालक बालिका तथा थर्ड जेंडर के संबंध में जानकारी देकर आम जनो को संदिग्ध फेरीवालों, मुसाफिरों की जानकारी के संबंध में तत्काल चौकी या कंट्रोल रूम के नम्बर में सूचना देने, यातायात नियमों का विस्तार पूर्वक जानकारी देकर यातायात के नियमों का पालन करने ग्राम वासियों को अवगत कराकर जागरूक किया गया।