कबीरधाम! ग्राम मरपा में तीन दिवसीय सन्त समागम सतनाम मेला का आयोजन।


परम् पूज्य संत श्री गुरुघासीदास बाबा की जय
मरपा: ग्राम मरपा में तीन दिवसीय सन्त समागम सतनाम मेला का आयोजन किया जा रहा है,,जिसमे हर्षोल्लास के सांथ संगीतमय भक्ति भाव का समावेश रहेगा,,सन्त समागम मेला अंतर्गत सभी सन्त आमंत्रित हैं, ग्राम मरपा कवर्धा मिनीमाता चौंक से पूर्व दिशा की ओर 3 किलोमीटर पर स्थित है। सन्त समागम सतनाम मेला में महंत भजन सतनामी, भंडारी खिलावन सतनामी , साटीदार सतनामी होंगे,,
संत समागम मेला का विस्तार ,,
1-प्रथम दिवस कार्यक्रम,, दिनांक,,5,3,2022 दिन शनिवार गुरु सोमेश बाबा जी द्वारा दीप प्रज्वलित एवम गुरुवाणी पंडवानी गायिका भगवती पात्रे द्वारा संगीतमय सतनाम भजन की प्रस्तुति।
2-द्वितीय दिवस दिनांक 6,3,2022 दिन रविवार पंडवानी गायिका भगवती पात्रे के द्वारा संगीतमय सतनाम भजन की ओरस्तुति,,
3-तृतीय दिवस कार्यक्रम दिनांक 7,2,2022, दिन सोमवार को रात्रि कालीन सोना के सोन चिरैया दनादन स्टार रज्जु मन्छलाबकी प्रस्तुति।
इस प्रकार सन्तसमागम का आयोजन किया गया है ।
परम् पूज्य गुरु गुरुघासीदास दास बाबा की जय ।।
बाल ब्रम्हचारी गुरु अमरदास बाबा की जय।।
सुरबीर महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास बाबा की जय।।

