ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा: ग्राम पंचायत राजा नवागांव बाजार चौक में भव्य विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन।

कवर्धा: ग्राम पंचायत राजा नवागांव बाजार चौक में भव्य विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन गांव के समस्त कारीगर एव ग्राम वासियों की सहयोग से भव्य विश्वकर्मा जयंती का आयोजन रखा गया था जिसको विसर्जन करने समस्त ग्रामवासी व गांव के समस्त कारीगर व युवा टीम के द्वारा धुमाल बाजा के साथ धुमधाम से विसर्जन किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित रामदास पटेल फागु पटेल राजू पटेल लोमश श्रीवास हरीश यादव लिकेश पटेल अशोक पटेल दामोदर पटेल जलेश पटेल बिजे पटेल रिंकू पटेल दुर्गेश पटेल राम प्रसाद पटेल भुवन पटेल दिनेश पटेल एवं सैकड़ों युवा टीम का सहयोग रहा ।