कवर्धा: 30 सितम्बर 2021 महापरीक्षा अभियान का आयोजन।

कवर्धा: 30 सितम्बर 2021 महापरीक्षा अभियान का आयोजन।
कवर्धा 25 सितंबर 2021। पढना लिखना अभियान के तहत 30 सितम्बर 2021 प्रौढ़ शिक्षार्थीयों के आंकलन के लिए कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय दयाराम के. एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग और राष्ट्री्रय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर आयोजित प्रौढ़ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा अभियान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिक्षार्थी सुविधानुसार आंकलन में सम्मिलित हो सकेगा।
जिला परियोजना अधिकारी श्री टी. आर. साहू के अनुसार कबीरधाम जिला में 86 ग्राम पंचायतों व 12 नगरीय निकाय वार्डो के 9082 शिक्षार्थियों को 908 स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से निशुल्क 120 घंटे का अघ्यापन कार्य पश्चात् परीक्षा में शामिल किया जायेगा। महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियानवयन हेतु जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, रिसोर्स पर्सन, मास्टर ट्रेनर, व सहायक ग्रेड-03 का बैठक दिनांक 23.09.2021 को कार्यालय जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कबीरधाम में आयोजित किया गया था जिसमें पंजीयन प्रपत्र भरने की जानकारी आरती ठाकुर ;रिसोर्स पर्सनद्ध एवं शिक्षार्थियों का रोल नम्बर का निर्धारण करने तथा महापरीक्षा अभियान संबंधी अन्य जानकारिया एन. पी. पनागर ;रिसोर्स पर्सनद्ध के द्वारा दिया गया। टी. आर. साहू जिला परियोजना अधिकारी द्वारा विकासखण्ड संकुल एवं ग्राम पंचायत में प्रशिक्षण एवं बैठक आयोजित कर परीक्षा के बारे में आवश्यक जानकारिया प्रदान करने हेतु कहा गया। महापरीक्षा अभियान संबंधी बैठके विकासखण्ड स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय अलग-अलग तिथियों में आयोजित किया जा रहा हैं। महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित होने वाले समस्त असाक्षरों को पठन-पाठन सामग्री विकासखण्ड स्तर से वितरित किया गया हैं। महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए नारा लेखन, बैनर पोस्टर, एवं कोटवारों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए शत्-प्रतिशत परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपील किया जा रहा हैं। महापरीक्षा अभियान में सफल होने वाले शिक्षार्थियों को नई दिल्ली द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।