पंडरियामां चंडी प्रांगण ग्राम कुई में 6 दिवसीय मेडिकल कैम्प का आयोजन।

मां चंडी प्रांगण ग्राम कुई में 6 दिवसीय मेडिकल कैम्प का आयोजन।

पंडरिया कुकदूर :-दिनांक 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ग्राम कुई कुकदुर के मां चंडी राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन भवन कुई में मेडिकल कैंप एक्यूप्रेशर व फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया है। देखने का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक व 3:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक रहेगा ।पंजीयन शुल्क ₹50 का रहेगा जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर आर आर पवार एवं एस ए राणा के मार्गदर्शन में इलाज किया जाएगा। जिनका चलना फिरना मुश्किल हो गया है सीढ़ी नहीं चढ़ पाते हैं घुटने का हड्डी घिस गया है ऐसे सभी मरीज का इलाज यहां किया जावेगा साथ ही पुराना सिर दर्द,कमर दर्द ,साइटिका,ब्लड प्रेशर,शुगर, थायराइड, मोटापा, हाथ पांव सुन्न हो जाना, नींद ना आना,लकवा, गैस कब्ज घुटना दर्द, सर्वाइकल का बिना आपरेशन इलाज किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक समस्त ग्रामवासी एवं
मां चंडी प्रभात फेरी मंडली कुई ने वनांचल क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आकर इलाज करवाने और स्वास्थ्य लाभ लेने अपील किया है।