शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशुनगढ़ मे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह सुझावात्मक कार्यशाला का आयोजन किया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशुनगढ़ मे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह सुझावात्मक कार्यशाला का आयोजन किया

AP न्यूज़ पंडरिया

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रशिक्षण विकास उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 19.01.2023 एवम् 20.01.2023 को शाला स्तर पर किया गया है, जिसमें शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निरंजन चंद्राकर,उपाध्यक्ष लेखा राम कश्यप, सचिव रामकुमार राय, कोषाध्यक्ष शोभा राम बर्मन, एवम् समिति के सदस्य गण दीपक मरकाम, शोभा राम साहू, सुरेंद्र जायसवाल,एवं संस्था के शिक्षक रामकिशोर राजपूत राजेश कुमार पांडे, डॉ मदन गोपाल पाटले,जगन्नाथ प्रसाद तिवारी, परसराम अंचल,कन्हैयालाल तिवारी,नरेश कुमार बौद्ध, कृष्ण कुमार चंद्राकर,रूबी सिंह,मुकेश साहू,नीरज देवांगन की उपस्थिति में प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु माताओं के उन्मुखीकरण के माध्यम से बच्चों में सुधार हेतु अंगना में शिक्षा कार्यक्रम, अर्धवार्षिक परीक्षा बेसलाइन के परिणामों पर चर्चा एवं सुधार के लिए रणनीति बनाना, शाला को प्राप्त अनुदान व अन्य मद के उपयोग की स्थिति की जानकारी एवं उपयोगिता अनुसार व्यय करने हेतु जानकारी देना।

तीनवर्षीय शाला विकास योजना का प्रस्तुतीकरण एवं योजना के अनुसार क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी, बच्चों की गुणवत्ता सुधार हेतु सुग्घर पढ़वईया योजना से परिचित एवं साला के पंजीयन एवं तैयारी की स्थिति, कमजोर या लंबी अनुपस्थिति वाले बच्चों को शाला में नियमित उपस्थित होने हेतु रणनीति बनाना,उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत किए जा रहे विशेष कोचिंग कक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन कक्षाएं इसका उपयोग अभ्यास पुस्तकों पर कार्य सुधारने हेतु उपाय,पुस्तकालय का उपयोग, शाला में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग हेतु शाला परिसर का भ्रमण कर सुझाव देना, शाला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जानकारी प्राप्त करना एवं सुरक्षा की जानकारी देना एवम् विभिन्न गतिविधियों की जानकारी समिति के सदस्यों के बीच रखा गया जिस पर समिति के सदस्यों ने अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु रणनीति बनाने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेंट माउंटेन स्कूल कुई कुकदुर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

कुकदुर-कुई कुकदुर के सेंट मांउटेन इंग्लिश मिडियम स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे नन्हें मुन्ने बच्चे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रममें भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन हुआ जिसमें अभिभावक, युवाओं,बुजुर्गों, मातृ शक्ति सभी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस […]

You May Like

You cannot copy content of this page