आइलसिड् माॅडल ग्राम के अंर्तगत वृहद किसान गोष्ठी का आयोजन



दिनाँक 20 जून 2024 को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत सामूहिक अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन आॅइलसीड् माॅडल ग्राम के अंर्तगत ’’वृहद किसान गोष्ठी’’ कार्यक्रम का आयोजन चयनित माॅडल ग्राम मदराकुही, विकासखण्ड खैरागढ़ में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, जोन-9, जबलपुर के निदेशक डाॅ. एस. आर. के. सिंह एवं विशेष अतिथि के रूप में बी.डी. साहू, ICAR बोर्ड सदस्य, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. गुंजन झा, कृषि विभाग से विरेन्द्र डहरीया, एस.ए.डी.ओ., केन्द्र के वैज्ञानिक अंजली घृतलहरे, डाॅ. अतुल डांगे, डाॅ. योगेन्द्र श्रीवास, प्रक्षेत्र प्रबंधक आशीष गौरव शुक्ला, कार्य. सहा. जितेन्द्र मेश्राम, ग्राम मदराकुही के सरपंच, उपसरपंच एवं लगभग 150 कृषक सम्मिलित हुये।
इस कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, जोन-9 के निदेशक डाॅ. एस. आर. के. सिंह द्वारा सामूहिक अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंर्तगत सोयाबीन फसल के प्रदर्शन हेतु चयनित प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया एवं उनके करकमलों द्वारा सोयाबीन की उन्नत कास्त तकनीक के फोल्डर का विमोचन कराया गया एवं उनके द्वारा वक्तव्य में कृषकों को धान फसल के स्थान पर तिलहनी फसलों को लगाने हेतु प्रेरित किया गया जिससे की हमारे राष्ट्र के तिलहन आयात को कम किया जा सके एवं तिलहन के उत्पादन में हमारा राष्ट्र अग्रणी हो सके।
श्री बी.डी. साहू द्वारा एक उन्नतशील कृषक के रूप में कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी गई।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. गुनजन झा द्वारा सोयाबीन की उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गई एवं किसानों को तिलहन फसल लगाने के लिये प्रेरित किया गया।
श्रीमती अंजली घृतलहरे द्वारा फफूंदनाशी एवं राईजोबियम कल्चर से बीजो के उपचार का प्रायोगिक प्रदर्शन एवं डाॅ अतुल डांगे के द्वारा सीड् ड्रिल से सोयाबीन की बुआई एवं सीड् ड्रिल केलीब्रेशन, डाॅ. योगेन्द्र श्रीवास के द्वारा उर्वरक एवं खाद प्रबंधन, श्री आशीष गौरव शुक्ला के द्वारा सोयाबीन की उंची क्यारी खेती के बारे में बताया गया एवं श्री जितेन्द्र मेश्राम द्वारा सोयाबीन फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में कृषकों को सोयाबीन बीज एवं आदान सामाग्री के रूप में राईजोबियम कल्चर एवं फफंूदनाशी उपलब्ध कराया गया।