निःशुल्क विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

निःशुल्क विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
AP न्यूज़
छुईखदान – जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं माननीय सचिव देवाशीष ठाकुर एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति छुईखदान न्यायधीश संजूलता देवांगन के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28-11 – 2022 को शासकीय प्राथमिक शाला मुरैना में विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से पैरालीगल वालंटियर श्री सनील कुमार द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को संविधान निर्माण की प्रक्रिया संविधान का महत्व, शिक्षा का अधिकार , गुड टच बैड टच , एफ, आई, आर, डायल नंबर 112, अपरिचित व्यक्तियों से दूर रहना और कोई अनजान व्यक्ति द्वारा लालच देकर बुलाए जाने पर नहीं जाना चाहिए और शोर मचाना चाहिए तथा शाला समय में स्कूल आना और वापस अपने घर जाना अनुशासन में रहना तथा शिक्षक के अनुमति बिना कहीं बाहर नहीं जाना चाहिए बच्चों के किडनैपिंग चोरी जैसे गंभीर अपराध घटना कर सकता है इसीलिए जब घर से स्कूल आने के लिए निकलते हैं तो घर से स्कूल और स्कूल से सीधा अपने घर जाना चाहिए।
पैरा लीगल वॉलिंटियर सनील कुमार ने बच्चों की मनोबल को बढ़ाते हुए बच्चों को अपने भविष्य क्या बनना है जैसे – शिक्षक ,डॉक्टर, पुलिस, जज, वकील, इंजीनियर आदि जैसे मुकाम को हासिल करने के लिए निरंतर पढ़ाई जारी रखें और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करना है आप सभी हमारे देश के भविष्य हो। बच्चों को प्रश्नावली शैली में बेहतरीन ढंग से समझाया गया बच्चे बड़े ही ध्यान पूर्वक सुन रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता तालुका विधिक सेवा समिति छुई खदान से पैरालीगल वालंटियर सनील कुमार कर रहे थे इस विधिक साक्षरता शिविर में प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन, सहायक शिक्षक गोकुल वर्मा और ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन द्वारा इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया।