जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई।
जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा उन्हें विभिन्न रोजगार एवं कैरियर विकल्पों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन दिनांक 15 दिसंबर 2025 को ग्राम सोनपुरी, जनपद पंचायत खैरागढ़, जिला खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई में किया गया हैं। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में संबंधित विभागों के समन्वय से किया गया हैं। रोजगार मेले में जिले के विभिन्न ग्रामों एवं विकासखंडों से युवाओं ने सहभागिता करेंगे। शिविर के माध्यम से निजी क्षेत्र, कौशल विकास, स्वरोजगार तथा शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी युवाओं को उपलब्ध कराई जायेंगी। कैरियर मार्गदर्शन सत्र के दौरान प्रतिभागी युवाओं को शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप रोजगार संभावनाओं, कौशल प्रशिक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा आत्मनिर्भरता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जायेंगी। साथ ही रोजगार कार्यालय, कौशल विकास से जुड़े संस्थानों एवं अन्य विभागों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजन से युवाओं में रोजगार एवं कैरियर के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायता प्राप्त होगी। जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयास जारी रखने की बात कही हैं।

