लोरमी:-देवरहट में तीन वर्षों से नियमित रूप से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

लोरमी:-देवरहट में तीन वर्षों से नियमित रूप से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

लोरमी : श्री शिव हनुमान मंदिर ग्राम देवरहट में लगातार 3 वर्षों से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, बजरंग बाण,हनुमानाष्टक,स्तुति एवं मंगल आरती अविरल चल रहा है जिसमें पर्यवरण संरक्षण,रक्तदान,लोक जागरण,सेवा जैसे काम को समर्थन और सहभागिता करते रहे हैं।इसी तारतम्य में समीपस्थ ग्राम भठली खुर्द के निवासी एवं रक्तदान के क्षेत्र में राज्यपाल से सम्मानित श्री शुभम् सिंह क्षत्रि जी को वकालत की पढ़ाई पूरा करने पर पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो परिवार देवरहट छत्तीसगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय फल आम का पौधा भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई संप्रेषित किया गया।इस अवसर पर ग्राम के सज्जनवृंद डॉ. रामकृष्ण कश्यप,सीताराम कश्यप जी,रामकुमार कश्यप,हरनाचाका से खेदू सिंह जी,पीपरखुंटा से विनय कश्यप,ताम्रध्वज कश्यप,हरिओम कश्यप,अनिल साहू,रिंकू साहू, लोकेश यादव, संजय निर्मलकर,सचिन पाठे, द्वारिका कश्यप,जैजै राम पटेल एवं छोटे बाल गोपाल आदि उपस्थित रहे।