संकुल स्तरीय दो दिवसीय शाला प्रबंध समिति एवम पालक उन्मुखीकरण का आयोजन

संकुल स्तरीय दो दिवसीय शाला प्रबंध समिति एवम पालक उन्मुखीकरण का आयोजन
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया – संकुल केंद्र सोमनापुर नया में संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू एवम् शैक्षिक समन्वयक शत्रुघ्न प्रसाद डडसेना के मार्गदर्शन मे दो दिवसीय शाला प्रबंध समिति एवम पालक उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां शारदे के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवम श्रीफल चढ़ाकर सरस्वती वंदना,छत्तीसगढ महतारी वंदना के साथ किया गया। मास्टर ट्रेनर श्री राजेश गुप्ता के द्वारा प्रथम दिवस श्रेष्ठ पालक की सजगता एवम प्रबंध समिति की भूमिका पर फोकस कर गतिविधि कराया गया। द्वितीय दिवस मे विद्यालय मे शाला प्रबंध समिति की आवश्यकता महत्त्व गठन,विद्यालय की अधोसरंचना मॉनिटरिंग,शिक्षा गुणवत्ता सुधार मे एस एम सी की भूमिका,एसएमसी की मासिक एवम त्रैमासिक बैठक का आयोजन,बैठक का एजेंडा बनाना एवम् समस्त कार्यवाही का दस्तावेजीकरण,एसएमसी के सहयोग से शाला विकास योजना का निर्माण पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस प्रशिक्षण मे प्राचार्य अशोक कुमार बंजारा,प्रधानपाठक बी आर बांधकर,पवन कुमार चांदसे, मालगुजार लहरे,उमाशंकर राज, रामायण मरावी,पलटन राम पटेल,कमल कुमार पटेल सुनील कुमार श्रीवास्तव,सत्यप्रकास देवांगन,रमेश बंजारा,राजा राम नेताम,श्रीमती संतोषी ध्रुव,शिक्षक महेश जायसवाल,ज्योति ध्रुव,राजकुमार ध्रुव,गजेन्द्र सिंह,प्रताप सिंह,मनीष कुमार,बुद्धू राम बघेल,मयाराम,अर्जुन जायसवाल,कमल देवांगन,उपास्थित थे।