लोरमी:- राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु जागरूकता रैली का आयोजन

लोरमी:- राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु जागरूकता रैली का आयोजन

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल के द्वारा आज नशा मुक्ति हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने शराब,सिगरेट,गुटखा,तंबाकू,बीड़ी,गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों के नुकसान और इसके उपयोग से होने वाली परेशानी के बारे में बहुत सुंदर नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण ग्रामवासियों के बीच में किया। बीच-बीच में बच्चों ने प्रेरणादाई संदेश देने वाले नारों का जोर-जोर से वाचन भी किया। स्थानीय बोली में भी अपनी बात रखी और महिलाओं को बच्चों युवाओं सबको यह संदेश दिया नशा नाश का जड़ है भाई इसका फल है अति दुखदाई,बंद करो भाई बंद करो दारू पीना बंद करो,शराब जिंदगी को करेगा खराब,क्यों पी रहे हो तुम बीड़ी यह है मौत की सीढ़ी,तुम्हारे शरीर में घुसेंगे बीमारी रूपी डाकू,मत खाओ गुटखा,मत चबाओ तंबाकू,गुटखा खाओ गाल गलाओ जैसे सैकड़ों नारों से गली गूंज रहा था।

ग्रामवासियों में बड़ी उत्सुकता और जिज्ञासा के भाव थे बच्चों ने बहुत ही उन्मदा ढंग से नाटक का प्रस्तुतीकरण किया जिससे यह संदेश उपस्थित दर्शकों और श्रोताओं के बीच अच्छे से पहुंचा। जल्द से जल्द अपने-अपने जीवन अपना घर और अपने गली मोहल्ले सहित पूरे गांव को नशा मुक्ति करने का यह प्रयोजन लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा। नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बात करते हुए संस्था के प्रमुख विश्वनाथ योगी ने बताया की अभी से बच्चों के मन में नशे के प्रति विद्रोह उनके जीवन को संवारने का काम करेगा। पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के नैतिक विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत आवश्यक है।अपने सेवा काल के अंतिम पड़ाव में बच्चों को अपील करते हुए योगी ने बताया कि मादक पदार्थों का सेवन परिवार के लिए सबसे खतरा है,रिश्तों में दरार होता है।वहीं शिक्षक राजकुमार कश्यप ने छत्तीसगढ़ी में दिए अपने वक्तव्य में गांव वालों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि अब नशा मुक्ति परिवार और गांव के लिए अनिवार्य है बीमारियों,लड़ाई झगड़ों का बड़ा कारण ये सभी नशे ही हैं जो स्वास्थ्य खराब कर आर्थिक स्थिति को भी बर्बाद कर देता है।