सड़क सुरक्षा माह मे वाहनों के दस्तावेज बनाने 03 दिवसीय शिविर का आयोजन.


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
राजा फतेह मैदान खैरागढ़ शिविर मे वाहनों के लर्निंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण, HSRP नंबर प्लेट, फिटनेस दस्तावेज बनाने की सुविधा.
वाहनों के दस्तावेज बनवाने शिविर मे पहुंचने अपील.
खैरागढ़ :
जिला पुलिस केसीजी द्वारा सड़क सुरक्षा माह मे सड़क दुर्घटना से बचाव के विभिन्न जागरूकता का कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है.इसी तार्तम्य मे आम लोगो कि सुविधा हेतु केसीजी पुलिस कि ओर से परिवहन विभाग राजनांदगाव से समन्वय कर विशाल शिविर का आयोजन दिनांक 12/01/2026 को राजा फतेहसिंह मैदान खैरागढ़ मे समस्त वाहनों के दस्तावेज लर्निंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण, HSRP नंबर प्लेट, फिटनेस बनवाने शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 12.01.26 से 14.01.26 तक कुल 03 दिवसीय लोगो को सुविधा मुहैया कराने जिसमे परिवहन संबंधित दस्तावेज तैयार किया जाकर इस शिविर मे अधिक से अधिक आकर शिविर मे दस्तावेज बनाने का लाभ उठा रहे है, किसी भी तरह का वाहनों के दस्तावेज बनाने संबंधित जानकारी व होने वाली परेशानियों का शिविर के टीम के निराकरण किया जाता है,जिला पुलिस के सी जी सभी से अपील करता है,कि उक्त शिविर मे अधिक से अधिक आकर दस्तावेज बनाकर यातायात नियमों का पालन करते वैध दस्तावेज के वाहन चलाकर पुलिस का सहयोग करे.



