BIG NewsChhattisgarh
पत्थलगांव की घटना की जांच का आदेश: CM भूपेश बघेल ने जताया दुख…बोले-कोई भी बख्शा नहीं जाएगा, सबके साथ न्याय होगा


रायपुर 15 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोई भी बख्शा नहीं जाएगा सबके साथ न्याय होगा। उन्होंने हादसे में दिवंगत की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी इस घटना को दुःखद बताते हुए मृतक के परिजनों को 50 लाख मुवावजा देने की मांग की है….