छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत वेतन एरियर्स के तीसरी किश्त के भुगतान हेतु आदेश जारी

छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत वेतन एरियर्स के तीसरी किश्त के भुगतान हेतु आदेश जारी

रायपुर : राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत बकाया वेतन भुगतान (वेतन एरियर्स) के तृतीय किश्त के रूप में माह जुलाई 2016 से माह सितम्बर 2016 तक बकाया वेतन का भुगतान का निर्णय लिया गया है। शेष किश्तों के भुगतान के संबंधों में यथासमय आदेश प्रसारित किया जाएगा।
वित्त विभाग द्वारा 28 मार्च 2021 को मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन के कर्मचारियों और कार्यभारित तथा आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए एक जनवरी 2016 से छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 लागू किया गया है। एक जुलाई 2017 से नियमित भुगतान कर एक जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक 18 माह के बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में पृथक निर्देश जारी करने का निर्णय लिया गया है।
राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों को एक जनवरी 2016 से 30 जून 2017 की अवधि के बकाया स्वत्वों (वेतन एरियर्स) का नगद भुगतान छह समान वार्षिक किश्तों में करने का निर्णय लिया गया है। वित्त विभाग द्वारा प्रथम और द्वितीय किश्त के भुगतान हेतु आदेश जारी करने के बाद तृतीय किश्त के रूप में माह जुलाई 2016 से सितम्बर 2016 के बकाया वेतन भुगतान हेतु आदेश जारी किया गया है।
वित्त विभाग द्वारा बकाया वेतन भुगतान के संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, अध्यक्ष राजस्व मण्डल बिलासपुर, संभागीय कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि माह जुलाई 2016 से सितम्बर 2016 के बकाया वेतन भुगतान का देयक तैयार कर कोषालय संहिता भाग-1 के सहायक नियम 268 के प्रावधानों का पालन करते हुए आहरण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BIG BREAKING: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, 12 निरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर, रमाकांत साहू भेजे गए बलरामपुर, DGP ने जारी किया आदेश

रायपुर। पुलिस विभाग में एक फिर बड़े स्तर पर 12 निरीक्षकों का ट्रांसफर लिस्ट जारी हुआ है। यह आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है। सायबर सेल रायपुर प्रभारी आरके साहू का तबादला बलरामपुर और मीणा महिलनकार को बिलासपुर से दुर्ग पदस्थ किया गया है।

You May Like

You cannot copy content of this page