ट्रेड यूनियन के पंजीयन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित।

ट्रेड यूनियन के पंजीयन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित।

कवर्धा, 07 अगस्त 2021। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्तमान में प्रभावशील विभिन्न 29 श्रम कानूनों के स्थान पर 4 श्रम संहिता (वेतन संहिता 2019, व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य दशायें संहिता 2020, औद्योगिक संबंध संहिता 2020 तथा सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020) अधिसूचित किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत पंजीयन, अनुज्ञप्ति, वार्षिक विवरण, श्रमिक अभिलेख, सामायिक प्रतिवेदन संषोधन, ट्रेड यूनियन के पंजीयन तथा अन्य कार्यवाहियों का ऑनलाईन प्रस्तुतीकरण की व्यवस्था की गई है। उपरोक्त संहिताओं के प्रावधानों तथा ईज ऑफ डुईग बिजनेस रिफॉर्मस को ध्यान में रखते हुये श्रम विभाग द्वारा विभागीय पोर्टल को अपग्रेड करते हुये एकीकृत प्रणाली के तहत ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने तथा आवेदनों का निकराकरण ऑनलाइ्र्रन ही किये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी अनुक्रम में ट्रेड यूनियन के पंजीयन के लिए आवेदन तथा ट्रेड यूनियन के निर्वाचन, वार्षिक विवरण, एवं अन्य सामयिक कार्या से संबंधित कार्यवाहियों को विभागीय पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन प्रस्तुत करने की सुविधा दी जा रही है। ट्रेड यूनियन के पंजीयन, निर्वाचन, वार्षिक विवरण, विधान संशोधन एवं अन्य कार्य के लिए विभाग के वेबसाईट में जाकर निम्नानुसार ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
नये ट्रेड यूनियन के पंजीयन हेतु
जिला श्रम पदाधिकारी श्री शोएब काजी ने बताया कि नये ट्रेड यूनियन के पंजीयन कराने के लिए सर्वप्रथम विभाग के वेबसाईट में जाकर ‘‘श्रमायुक्त सेंवायें‘‘ के अंतर्गत ‘‘सिंगल विन्डो लॉगिन‘‘ में क्लिक करना होगा। जिसके पश्चात् आपके द्वारा मोबाईल नंबर तथा ईमेल आई डी की प्रविष्टि किये जाने पर ओटीपी नंबर (वन टाईम पासवर्ड) प्राप्त होगा। प्रथम बार लॉगिन करने के बाद अपना पासवर्ड परिवर्तित किया जा सकता है। प्राप्त ओटीपी नंबर की प्रविष्टि के पश्चात् आवेदन संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। आवेदन संख्या एवं पासवर्ड प्रविष्टि के पष्चात् आवेदन का प्रारूप प्रदर्शित होगा। आवेदन में सभी वांछित जानकारी की प्रविष्टि के पष्चात् आवेदन सुरक्षित करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा। तत्पश्चात् संघ से संबंधित विभिन्न अभिलेखों का पीडीएफ आपके द्वारा अपलोड किया जाएगा। सभी जानकारी सही पाए जाने पर एक माह के भीतर पंजीयक, व्यावसायिक संघ द्वारा संघ का पंजीयन अनुमोदित किया जावेगा, जिसकी सूचना आवेदक के ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर पर दी जाएगी। तत्पश्चात् संबंधित आवेदक के द्वारा पंजीयन प्रमाण पत्र पोर्टल से ऑनलाईन डाउनलोड करके प्राप्त किया जा सकेगा। पंजीयन आवेदन के संबंध में कोई कमी या त्रुटि होने की स्थिति में आवेदक को कमी की पूर्ति करते हुये आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज प्रस्तुत के लिए आवेदक को ऑनलाईन ई-मेल, मोबाईल नंबर पर सूचित किया जाएगा। तत्पश्चात् संबंधित आवेदक द्वारा वांछित जानकारी, दस्तावेज निर्धारित समयावधि के भीतर ऑनलाईन प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी होगी। इस प्रकार प्रत्येक पंजीकृत ट्रेड यूनियन भविष्य में अपने आई डी पासवर्ड द्वारा सिंगल विन्डों से लॉगिन कर वार्षिक विवरण, निर्वाचन, विधान संशोधन एवं अन्य परिवर्तन संबंधी जानकारी ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकेगा। जानकारी पोर्टल पर प्राप्त होने के पश्चात् पंजीयक, व्यावसायिक संघ द्वारा परीक्षण करने एवं विधि अनुरूप सही पाये जाने के पश्चात् अनुमोदित, लिपिबद्ध, मान्य किया जाएगा। जिसकी सूचना संबंधित ट्रेड यूनियन को मोबाईल नंबर, ईमेल आई डी पर प्रेषित की जाएगी। सूचना प्राप्त होने के पश्चात् संबंधित आवेदकों द्वारा जानकारी को डाउनलोड किया जा सकेगा।
पूर्व से पंजीकृत ट्रेड यूनियन द्वारा लॉगिन
उन्होने बताया कि जो ट्रेड यूनियन पूर्व से ही पंजीकृत है उनका पंजीयन क्रमांक, प्रमाण पत्र आदि पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। संबंधित ट्रेड यूनियन द्वारा अपने पंजीयन क्रमांक को लॉगिन आई डी के रूप में एवं पंजीयन दिनांक को पासवर्ड के रूप में उपयोग कर सकेंगे। प्रथम बार लॉगिन करने के बाद अपना पासवर्ड परिवर्तित किया जा सकता है। संबंधित ट्रेड यूनियन अपने लॉगिन एवं पासवर्ड द्वारा लॉगिन आई डी का उपयोग करते हुये ट्रेड यूनियन से संबंधित वांछित जानकारी जैसे वार्षिक विवरण, निर्वाचन, विधान संषोधन एवं अन्य परिवर्तन आदि यथासमय ऑनलाईन प्रविष्टि कर सकेंगे। संबंधित ट्रेड यूनियन की ओर से वार्षिक विवरण, निर्वाचन, विधान संषोधन एवं अन्य परिवर्तन संबंधी जानकारी ऑनलाईन प्राप्त होने के पष्चात् पंजीयक, व्यावसायिक संघ द्वारा परीक्षण करने एवं विधि अनुरूप सही पाये जाने के पष्चात् अनुमोदित, लिपिबद्ध, मान्य किया जाएगा। जिसकी सुचना संबंधित ट्रेड यूनियन को माबाईल नंबर, ईमेल, आई डी पर प्रेषित की जाएगी। सूचना प्राप्त होने के पष्चात् संबंधित आवेदकों द्वारा जानकारी को डाउनलोड किया जा सकेगा।
ऑनलाईन आवेदन प्रणाली से लाभ
उन्होंने बताया कि ट्रेड यूनियन पंजीयन संबंधी मार्गदर्शिका, फार्मस एवं निर्धारित शुल्क की जानकारी पोर्टल पर जनसामान्य की जानकारी हेतु उपलब्ध रहेगी, जिसके आधार पर श्रमिकों द्वारा ट्रेड यूनियन बनाने संबंधी कार्यवाही की जा सकेगी। ट्रेड यूनियन के द्वारा ऑफलाईन आवेदन, अभिलेख प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। आवश्यक शुल्क ई-चालान के द्वारा जमा किया जाएगा। संबंधित ट्रेड यूनियन द्वारा लॉगिन करके समय-समय पर अपने यूनियन की समस्त गतिविधियों से अवगत हो सकेंगे ताकि वे समय पर निर्वाचन एवं वार्षिक विवरण प्रस्तुत कर सकेंगे। संबंधित ट्रेड यूनियन को कार्यालय आने-जाने की आवष्यकता नहीं होगी जिससे समय एवं शक्ति की बचत होगी। प्रकरणों का समय पर निराकरण होगा एवं पारदर्षिता बनी रहेगी।