नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान, जिला केसीजी दिनांक 07/11/2025
पुलिस की तत्परता से नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाला चंद घण्टों में गिरफ्तार।
थाना प्रभारी का वर्दी पहनकर कई क्षेत्रों में धोखाधड़ी कर वारदात को दिया था अंजाम।
छुईखदान पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही।
प्रार्थी सुखउ राम नेताम समलाल नेताम उम्र 55 साल जाति गोंड़ साकिन ग्राम छिंदारी थाना छुईखदान जिला केसीजी के बटे धनेश्वर नेताम का पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जी.पी.पाण्डे पिता स्व0 प्रकाश तिवारी उम्र 28 साल चंगुर्दा थाना गातापार जिला केसीजी (छ0ग0) के द्वारा अलग-अलग समय पर कुल 106000/- (एक लाख छः हजार) रूपये की ठगी किया था शिकायत आवेदन प्राप्त होने पर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबध्द कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुलिस की तत्परता से आरोपी गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जी.पी.पाण्डे पिता स्व0 प्रकाश तिवारी उम्र 28 साल चंगुर्दा थाना गातापार जिला केसीजी (छ0ग0) की खोजबीन पता तलाश करने पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। पूछताछ पर आरोपी ने थाना बोरतालाब जिला राजनांदगांव एवं थाना मोहगांव क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है जिसका मामला प्रकाश में आने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपी गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जी.पी.पाण्डे पिता स्व0 प्रकाश तिवारी उम्र 28 साल चंगुर्दा थाना गातापार जिला केसीजी (छ0ग0) को त्वरित कार्यवाही कर पकड़ा गया और आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी खाकी वर्दी, एक जोड़ी काॅम्बेड वर्दी जिसके जेब पर चिपकने वाला नेम प्लेट जिसमें अंग्रेजी में जी0पी0 तिवारी लिखा है तथा इसके उपर छ0ग0 पुलिस का मोनो लगा है एवं बांये हिस्सा में नीले रंग का लेनयार्ड लगा है, एक लाल रंग का चमड़ा का नया बेल्ट जिसके कचक के उपर छ0ग0 पुलिस का मोनो लगा है, एक जोड़ी तीन स्टार वाला काॅम्बेड फ्लैफ जिस पर छ0ग0 पुलिस लिखा है तथा दोनों पर तीन-तीन स्टार बना हुआ है, एक तीन स्टार वाला फ्लैफ जिसका स्टील का छ0ग0 पुलिस का मोनो तथा तीन स्टार लगा हुआ है, एक रीबन प्लेट प्लास्टिक का, एक एंड्रायेड मोबाईल एवं नगदी रकम को जप्त किया गया इस प्रकार से पुलिस की तत्परता से तत्काल पुलिस की छवि को धुमिल करने वाले नकली पुलिस को गिरफ्तार किया गया। आरोपी माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उपजेल सलोनी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस टीम केसीजी का सराहनीय योगदान रहा।

