ChhattisgarhKabirdham

एक कदम शिक्षा की ओर NEET हेतु निशुल्क कोर्स कोचिंग हुआ प्रारम्भ पण्डरिया में

एक कदम शिक्षा की ओर NEET हेतु निशुल्क कोर्स कोचिंग हुआ प्रारम्भ पण्डरिया में

Ap न्यूज़ : वर्तमान में शिक्षा के महत्व को समझते हुए आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चो के डॉक्टर इंजीनियर बनने की सपने को पुरा करने के लिए स्थानीय शहर पंडरिया मे विज्ञान संकाय के विधार्थियों के लिए GBS academy द्वारा NEET, JEE, युविका एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी हेतु साइंस की सभी क्लास, भौतिक,रसायन,जीव विज्ञान,गणित की कोचिंग दी जा रही है। साथ ही NEET लक्ष्य 2022 हेतु 12 वी अध्ययनरत एवं 12 वी पास विधार्थीयो के लिए 60 दिवसीय निशुल्क प्री फाउंडेशन क्लास संचालित की गयी है।

इससे पूर्व संस्था संचालक कु. खलीफा डहरिया के द्वारा कोरोना काल के दौरान भी अवसीय गाँव ग्राम रेहुन्ताखुर्द मे 1-12 वी के बच्चो निशुल्क शिक्षा एवं कैरियर संबंधी उचित मार्ग दर्शन कर बच्चो को शिक्षा से जोड़ने का अनूठा पहल किया गया है। वे कहती है की इंसान हलात से गरीब हो सकते है पर शिक्षा से सबकुछ प्राप्त किया जा सकता है। बस लगन से ईमानदारी पूर्वक कार्य किया जाए तो कोई भी परीक्षा कठिन नही होता।
एक पहल शिक्षा के लिए आप भी अपने बच्चो को academy से जोड़िये और उनके सुनहरे भविष्य की डॉक्टर सपने सच कीजिये। GBS academy के साथ , कैरियर संबंधी मार्ग दर्शन के लिए संस्था सेवा में सदैव तत्पर है तो आज ही NEET की तयारी हेतु क्लास जोईन कीजिए।
स्थान
AMB मार्केट जिला सहकारी बैंक के आगे, मुंगेली रोड मैनपुरा पंडरिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page