साल्हेवारा में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ : जिले के सल्हेवारा में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (DTIC) द्वारा किया गया।
कार्यशाला में स्व-सहायता समूहों की कुल 47 सदस्याओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना एवं केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में अर्जुन कुमार साहू, सहायक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए PMFME योजना की विस्तृत जानकारी, जैसे— आवेदन प्रक्रिया, अनुदान एवं योजना से प्राप्त होने वाले लाभों के संबंध में विस्तार से बताया गया।
नरेश कोमरे, BPM (NRLM) द्वारा उपस्थित स्व-सहायता समूहों को कार्यशाला का पूर्ण लाभ लेने एवं योजनाओं से जुड़कर स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। वहीं सूर्यांश ताम्रकार (DRP) एवं पीयूष पटेल (DRP) द्वारा PMFME योजना में उनकी भूमिका तथा आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा योजनाओं के प्रति उत्साह व्यक्त किया गया एवं भविष्य में उद्यम स्थापना हेतु रुचि दिखाई गई। तथा गतिविधियों के अनुरूप योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई, जिसके परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) अंतर्गत 03 एवं PMFME योजना अंतर्गत 07 हितग्राहियों द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने हेतु अपनी इच्छा व्यक्त की गई। जिनके आवेदन की प्रक्रिया विभाग द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में श्री अर्जुन साहू, सहायक प्रबन्धक ने सभी आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति घोषणा की।


