एच आई वी एड्स पर जागरूकता और संवेदीकरण पर हुआ एक दिवसी कार्यशाला


नेहरू युवा केन्द्र की ओर से शाला त्यागी युवाओं के लिए कुंडा में आयोजित कार्यक्रम में तूलिका शर्मा ने दी विस्तृत जानकारी।
कवर्धा। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल नेतृत्व में विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत कुंडा में एक दिवसी शाला त्यागी युवाओं के लिए एच आई वी/ एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में डॉक्टर बी एल राज बी एम ओ स्वास्थ्य विभाग पंडरिया, जयप्रकाश चंद्रवंशी आर एम ए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा, जेम्स जॉन कोविड-19 नोडल ऑफिसर एवं रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमती तूलिका शर्मा और पुरुषोत्तम निर्मलकर उपस्थित रहे। मां भारती ,मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
रिसोर्स पर्सन श्रीमती तूलिका शर्मा ने युवाओं को यौन जनित संक्रमणों के कारणों,लक्षणों और बचाव के उपायों के साथ ही एच आई व्ही, एड्स के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एच आई व्ही संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित (बिना कंडोम के) यौन सम्बन्ध बनाने, संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित इंजेक्शन लगाने व संक्रमित माता-पिता से होने वाले सन्तान को एच आई व्ही व सिफलिश होने का खतरा होता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से बचने के लिए सही व सम्पूर्ण जानकारी जरूरी है। उन्होंने इस समस्या से ग्रसित लोगों के लिए शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं की भी विस्तृत जानकारी युवाओं को दी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल समेत चारो विकासखण्ड के सीएचसी में आई सी टी सी केंद्र स्थापित है, जहां जाकर एचआईवी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा यौन जनित संक्रमणों व जननांगों की अन्य समस्याओं के निदान व जानकारी के लिए जिला अस्पताल में सुरक्षा क्लिनिक स्थापित है। श्रीमती शर्मा ने युवाओं को नेशनल हेल्प लाइन नम्बर 1097 के सम्बंध में बताया।
इस अवसर पर युवाओं को प्रोजेक्टर पर लघु फिल्मों का प्रसारण करके दिखाया गया व पीपीटी के माध्यम से चित्र समेत जानकारियां दी गईं। युवाओं को सम्बन्धित विषय की पोप्लेट भी वितरित की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन पुरुषोत्तम निर्मलकर ने किया इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुलेश्वर निर्मलकर लैनदास मोहले पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक नागेंद्र मोहले,रवि राजपूत रोहित रजक और युवा मंडल युवती मंडल उपस्थित रहे