जिला पंचायत संसाधन केंद्र में फसल बीमा एवं सीएससी सेवाओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ :
जिला पंचायत खैरागढ़ छुईखदान गण्डई की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र देवरीभाठ की प्राचार्य गीत कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के व्हीएलई का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिला पंचायत संसाधन केंद्र के सभा कक्ष में मंगलवार को फसल बीमा एवं अन्य कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेवाओं से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के वीएलई (Village Level Entrepreneur) को फसल बीमा योजना एवं विभिन्न सीएससी सेवाओं की प्रक्रिया, आवश्यक सावधानियों तथा जागरूकता गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में राज्य कार्यालय से प्रदीप कुमार (इंश्योरेंस सेवा, CSC), नीरज हरदेव (राज्य कार्यालय, CSC) तथा जिला प्रबंधक अवधेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके साथ ही जिले के विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटरों से जुड़े बड़ी संख्या में वीएलई प्रशिक्षण में शामिल हुए।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान वीएलई को फसल बीमा योजना की संपूर्ण प्रक्रिया, आवेदन फॉर्म भरते समय बरती जाने वाली सावधानियाँ तथा संभावित त्रुटियों से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर फसल बीमा जागरूकता अभियान संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर बीमा कंपनी द्वारा जागरूकता सामग्री जैसे पोस्टर एवं फ्लायर का वितरण भी किया गया।
कार्यशाला के दौरान फसल बीमा से संबंधित वीएलई की शंकाओं का समाधान किया गया, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में उन्हें और अधिक स्पष्टता एवं आत्मविश्वास प्राप्त हो सके।
फसल बीमा प्रशिक्षण के उपरांत डिजीपे (DigiPay) सेवा के संबंध में नीरज हरदेव द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने डिजीपे में लोकेशन अपडेट करने की प्रक्रिया, जियो-लोकेशन में सुधार, डिस्ट्रिक्ट माइग्रेशन, माइक्रो एटीएम के उपयोग के लाभ तथा अन्य डिजीपे सेवाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इसके अतिरिक्त, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न सेवाओं जैसे कैटल इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, डिजीपे सेवा, डिजीपे माइक्रो एटीएम, अटल पंचायत वीएलई ट्रांजैक्शन, सीएससी ब्रांडिंग आदि विषयों पर भी वीएलई को अवगत कराया गया।
कार्यशाला के अंत में अधिकारियों द्वारा वीएलई से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक लाभार्थियों तक सेवाएँ पहुँचाने का आह्वान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


