कृत्रिम मधुमक्खी पालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

आकांक्षी विकासखंड बोड़ला के अंतर्गत आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को कृत्रिम मधुमक्खी पालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वनमंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान थूहापानी ग्राम के ग्रामीणों को कृत्रिम मधुमक्खी पालन की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने बताया कि मधुमक्खी पालन से ग्रामीणों को अतिरिक्त आय के साथ-साथ प्राकृतिक परागण के माध्यम से कृषि उत्पादकता में भी वृद्धि होती है।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को व्यावहारिक रूप से मधुमक्खी पालन की विधि, उपकरणों का उपयोग तथा छत्तों की देखभाल के तरीके भी प्रदर्शित किए गए।
इस अवसर पर डॉ. एन. सी. बंजारा, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र; डॉ. सी. पी. रहंगडाले, कृषि विज्ञान केंद्र; गजेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, वनक्षेत्रपाल; श्री विरेन्द्र राजपूत, सहायक प्रबंधक; कु मयकुल मांडवी, वनपाल; एवं नरेंद्र राजपूत, बीट प्रभारी उपस्थित रहे।


